Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

गुजरात दंगों के दो पोस्टर बॉय अशोक मोची और क़ुतुबुद्दीन अंसारी हुए साथ, आखिर कैसे ?

अशोक मोची, क़ुतुबुद्दीन अंसारी और 2002 गुजरात दंगे. और इन तीनों को एक करती हुई दो तस्वीरें. गुजरात दंगों को बीते 17 साल हो चुके हैं. लेकिन अब भी अगर आप इंटरनेट पर गोधरा कांड या गुजरात दंगा टाइप करेंगे तो गूगल पहली तस्वीर अशोक मोची या क़ुतुबुद्दीन अंसारी की दिखाएगा. हवा में दोनों हाथ उठाए, सिर पे भगवा पट्टी बांधे और तस्वीर के बैकग्राउंड में आग-धुंआ. ये थे अशोक मोची. और दूसरी तस्वीर में था पानी. क़ुतुबुद्दीन अंसारी की आंखों में. हाथ जोड़े क़ुतुबुद्दीन अंसारी, एक उंगली में पट्टी. क़मीज़ पर खून के छींटे. ये दो तस्वीरें गुजरात दंगों की पहचान बन गईं. बरसों तक गुजरात दंगों की तक़रीबन हर ख़बर में हेडिंग के साथ इन्हीं दोनों तस्वीरों को एक साथ लगाया जाता रहा. गुजरात दंगों के पोस्टर बॉय बन गए अशोक और क़ुतुबुद्दीन. वक़्त गुज़रा, हालात बदले. अशोक जूते चप्पल सिलने का काम करने लगे और क़ुतुबुद्दीन कपड़े सिलने लगे. वक़्त ने दोनों के घावों पर चिप्पियां लगा दीं. अशोक और क़ुतुबुद्दीन एक साथ आए. मीडिया से कहा हम अब भाई जैसे हैं. पक्के वाले दोस्त बन गए हैं. लोगों के बदलने से तस्वीरों में ...