Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

असिफा कांड : सवालों के घेरे में पुलिस , पुजारी व सरकार :- अफ्फान नोमानी

मुझे याद है जब 16 दिसंबर 2012 निर्भया कान्ड के बाद देश में हाहाकार मच गया था लोग इन्साफ के लिए कश्मीर से कन्या कुमारी तक सड़कों पर उतर आये थे। सड़कों से लेकर संसद तक हिल गया था। बीजेपी के स्मृति ईरानी सहित अन्य नेतागण प्रत्येक बलात्कार आरोपी को फांसी की मांग कर रहे थे। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जम्मू के कठुआ की एक असिफा नाम की आठ साल की मासूम नाबालिग लड़की की बलात्कार व हत्या पर बीजेपी के स्मृति ईरानी सहित बड़े-बड़े बीजेपी के दिग्गज व अन्य पार्टी के नेतागण चुप्पी साधे हुए हैं । शान्ति जुलूस निकालते हैदराबाद के नौजवान असिफा कांड में कई सवाल व राज छुपे हुए है । आठ साल की मासूम नाबालिग लड़की असिफा का जम्मू के कठुआ के रसाना गांव से 10 जनवरी 2018 को लापता होती है, 12 जनवरी 2018 को लड़की के पिता लापता होने का केस दर्ज करता है और 17 जनवरी को बुरी तरह छति-ग्रस्त लाश सामने आता है। बात मीडिया में आग की तरह फैली और आला अधिकारी के अगुआई में जाँच पड़ताल के बाद दिल को दहला देने वाली खबरें सामने आई कि जो मासूम नाबालिग लड़की लापता थी उनकी 7 दिनों तक स्थानीय मन्दिरो में बलात्का...