Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2018

मौलाना आजाद रिसर्च सेंटर स्थापित करने का प्लान :- फिरोज बख्त अहमद

MANUU के चान्सलर फिरोज बख्त अहमद ने  इंजीनियर अफ्फान नोमानी के रिसर्च वर्क को सराहा   मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी,हैदराबाद  के चान्सलर फिरोज बख्त अहमद का रिसर्च स्कालर इंजीनियर अफ्फान नोमानी व शाहीन एजुकेशनल एन्ड रिसर्च फाउंडेशन के नुमाइंदों के बीच मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ,हैदराबाद में अहम मीटिंग हुई। मीटिंग में पश्चिमी व भारतीय दर्शन, वर्तमान में राजनीतिक, धार्मिक व आर्थिक स्तर पर  भारतीय मुसलमानों की स्थिति पर चर्चा हुई। इंजीनियर अफ्फान नोमानी ने विज्ञान व दर्शनशास्त्र पर  शोध के आधार पर अपने विचार व्यक्त किया। चान्सलर फिरोज बख्त अहमद ने  इंजीनियर अफ्फान नोमानी के रिसर्च वर्क की सराहना करते हुए कहा कि आज की तारीख में मुस्लिम समाज से निकलें छात्रों को इस अहम विशेष पर शोध कार्य करने की बहुत ज्यादा जरूरत है। ग्रेजुएशन के बाद नौकरी करना ही काफी नहीं है बल्कि आगे की पढ़ाई व शोध कार्य  करना बहुत जरूरी है। बहुत खुशी की बात है कि अफ्फान नोमानी जैसे नौजवान इसमें दिलचस्पी ले रहे है। अगर हम थोड़ा परेशानी उठाकर शैक्षणिक स...