Skip to main content

मौलाना आजाद रिसर्च सेंटर स्थापित करने का प्लान :- फिरोज बख्त अहमद



MANUU के चान्सलर फिरोज बख्त अहमद ने  इंजीनियर अफ्फान नोमानी के रिसर्च वर्क को सराहा 

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी,हैदराबाद  के चान्सलर फिरोज बख्त अहमद का रिसर्च स्कालर इंजीनियर अफ्फान नोमानी व शाहीन एजुकेशनल एन्ड रिसर्च फाउंडेशन के नुमाइंदों के बीच मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ,हैदराबाद में अहम मीटिंग हुई। मीटिंग में पश्चिमी व भारतीय दर्शन, वर्तमान में राजनीतिक, धार्मिक व आर्थिक स्तर पर  भारतीय मुसलमानों की स्थिति पर चर्चा हुई। इंजीनियर अफ्फान नोमानी ने विज्ञान व दर्शनशास्त्र पर  शोध के आधार पर अपने विचार व्यक्त किया। चान्सलर फिरोज बख्त अहमद ने  इंजीनियर अफ्फान नोमानी के रिसर्च वर्क की सराहना करते हुए कहा कि आज की तारीख में मुस्लिम समाज से निकलें छात्रों को इस अहम विशेष पर शोध कार्य करने की बहुत ज्यादा जरूरत है। ग्रेजुएशन के बाद नौकरी करना ही काफी नहीं है बल्कि आगे की पढ़ाई व शोध कार्य  करना बहुत जरूरी है। बहुत खुशी की बात है कि अफ्फान नोमानी जैसे नौजवान इसमें दिलचस्पी ले रहे है। अगर हम थोड़ा परेशानी उठाकर शैक्षणिक स्तर पर मजबूत हो जाए तो यकीनन हम राजनीतिक, धार्मिक व आर्थिक स्तर पर मजबूत हो सकते हैं।

फिरोज बख्त अहमद ने अपने नए  एजेंडा का इजहार करते हुए कहा कि मेरा प्लान मार्डन मदरसा व मौलाना आजाद रिसर्च सेंटर स्थापित करने का है जो मेरे यह अहम एजेंडे में से एक हैं। मार्डन मदरसा का मकसद है छात्र इस्लामी शिक्षा के साथ दुनियावी शिक्षा में भी अव्वल दर्जा हासिल करें। मौलाना आजाद रिसर्च सेंटर  का मकसद यह है कि मौलाना आजाद के फलसफा व राष्ट्र हित में किए योगदान पर जो अहम कार्य सामने नहीं आ पाया है उसे दुनिया के सामने लाना है।
चान्सलर फिरोज बख्त अहमद ने वर्तमान में मुस्लिम से जुड़े मुद्दों पर रोशनी डालते हुए कहा कि मुस्लिम स्कालर व खासकर उलेमा को सोच समझकर धैर्य से बात करने की जरूरत है , जोशीले अन्दाज़ा में बात करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, इससे मसला हल होने के बजाय बिगड़ जाते हैं। यह बहुत अच्छी बात है कि कुछ उलेमा हजरात अपनी इल्म की बुनियाद पर सोच समझकर धैर्य से बात करते हैं और वो अपने काम को अच्छी तरह अन्जाम दे रहे है लेकिन यह काफी नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

बेगूसराय पर अन्तिम विश्लेषण: जनता का रुख किस ओर ? :- अफ्फान नोमानी

11 अप्रैल 2019 को बेगुसराय पर लिखे लेख के 17 दिन बाद यह मेरा दुसरा विश्लेषण है . आज से 17 दिन पहले बेगूसराय का माहौल अलग था जब कुछ जाने माने विश्लेषकों का विश्लेषण 2014 के चुनाव व जाति पर आधारित था जिसमें कन्हैया को तीसरे नंबर का उम्मीदवार बताया गया था लेकिन अब माहौल कुछ अलग है , सर्वप्रथम कन्हैया ने हर वर्ग के युवाओं व कुछ राजनीतिक समझ रखने वाले को लेकर जिला व प्रखन्ड स्तर पर 100-100 का समूह बनाकर डोर टु डोर कम्पेन करने का पहला प्लान बनाकर बेगूसराय के भूमिहार, मुस्लिम, दलित व यादव जाति के मिथक तोड़ने का पहला प्रयास किया । कन्हैया ने खुद व अपने समर्थकों को जनाब तनवीर हसन साहब पर निजी टिप्पणी करने से परहेज कर लगातार भाजपा पर प्रहार किया जिसकी वजह से मुसलिम पक्षों का झुकाव बढ़ने लगा जिसमें शिक्षक व युवा वर्गों व का समर्थन मिलना शुरू हुआ । वर्तमान में बेगूसराय के मुस्लिम कन्हैया व तनवीर हसन में बटे हुए। तनवीर हसन के लिए बाहर से आये समर्थकों ने मुस्लिम लोबि का हव्वा कुछ ज्यादा ही खड़ा कर दिया जिससे अन्य समुदाय का आकर्षण घट गया। 2014 के चुनाव में तनवीर हसन को मुस्लिम समुदाय का पुरा व या...

हैदराबाद: भाग्य लक्ष्मी मंदिर से भाग्यनगर तक कितना झूठ कितना सच ?

:-अफ्फान नोमानी मेरे पास डेक्कन इतिहास से जुड़े तीन किताबें हैं.  1. History of the Deccan, Author:- J.D.B. Gribble. 2. A Guide To The Heritage Of Hyderabad: The Natural and the Built, Author:- Madhu Vottery. 3. The Deodis of Hyderabad- a lost heritage, Author:- Rani Sharma.     डेक्कन इतिहास की ये क़िताब दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा प्रमाणिक मानी जाती  हैं. भाग्य लक्ष्मी मंदिर नाम का कोई मंदिर इस इतिहास की क़िताब में मौजूद ही नहीं हैं. योगी आदित्यनाथ ने जिस मंदिर के नाम पर हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर की बात की हैं वो मंदिर भाग्य लक्ष्मी मंदिर ही हैं जो अभी वर्त्तमान में चारमीनार के पूर्व में एक मीनार के कोने में मौजूद हैं. आज तेलंगाना बीजेपी के नेता जो भाग्यनगर की बात कर रहे है वो इस मंदिर के नाम पर ही कर रहे हैं  न की नवाब मुहम्मद कुली क़ुतुब शाह की पत्नी भाग्यवती के नाम पर. कुछ मीडिया संस्थानों ने नवाब मुहम्मद कुली क़ुतुब शाह की पत्नी भाग्यवती से ही जोड़कर स्टोरी तैयार किया जिसे लोगो ने बहुत शेयर किया. उर्दू नाम वाले कुछ लोगो ने अपनी दादी मानकर ख़ुशी में शेयर कि...

गांधी के हत्यारे व तिरंगे को पैरों तले रौंदने वालों के वंशज मदरसों से देशभक्ति होने के सबूत मांग रहे :- अफ्फान नोमानी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा  मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश जारी करना सरकार की तरफ से यह  पहला मौका जरूर है लेकिन आरएसएस व आरएसएस द्वारा समर्थित हिन्दू संगठनों द्वारा इस तरह के सवालात कई बार उठाया गया है जो कोई नई बात नहीं है लेकिन सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात तो यह है कि आज की तारीख में  भारतीय मुसलमानों व मदरसों की देशभक्ति  पर वही लोग सवाल उठा रहे हैं  जिनके पूर्वजों व संगठनों का भारत छोड़ो आंदोलन  व आजादी  की लड़ाई में कोई अहम भूमिका नहीं रहा है। ये वही लोग थे जिन्होंने 1948 में तिरंगा को पैरों तले रौंद दिया था।  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ख़ुशी का इज़हार  करते हुवे  अंजुमन इस्लाम कॉलेज की छात्राएं सिर्फ दो किताबें:-  पहला आरएसएस के दुसरे सरसंघचालक एम एस गोलवालकर की किताब " बंच ऑफ़ थॉट्स " आज़ादी के अठारह साल बाद 1966 में प्रकाशित हुवी , बाद के एडिशन में भी वही बाते है जो मेरे पास जनवरी 2011 का ताजा  एडिशन मौजूद है और दुसरा वर्तमान में 2017 में प्रका...