सर्वोच्च इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलुम देवबंद , जमीयत अहले हदिस और बरेली, अजमेर के सभी मुस्लिम संगठन व विभिन्न धर्मगुरुओं के अपील को मुस्लिम समाज ने दिल से स्वागत किया और आज (शुक्रवार) को मुल्क के मुसलमानों ने जुमा की नमाज अपने -अपने घरों में अदा किया। कोरोना वायरस ने पुरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है ऐसे में सावधानी बरतना अतिआवश्यक है। भारत में लॉकडाउन एक सही कदम है। इस पर सभी भारतीयों का एकमत राय है। जिसका विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्लूएचओ ) ने भी सराहना किया है। लॉकडाउन होने से परिणाम बेहतर आने की सकेंत मिल रहे हैं। कई देशों में देर से हुए लॉकडाउन से बुरे परिणाम आए। कहीं न कहीं यह चुक भारत से भी हुआ है। भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली है जहाँ 84,000 भारतीयों पर 1 आइसोलेशन बेड है, 36,000 भारतीयों पर सिर्फ 1 क्वारेन्टाइन बेड जबकि 11,600 भारतीयों पर सिर्फ 1 डाक्टर है। ऐसे में भारत के लिए मेडिकल स्तर पर कोरोना से लड़ना मुश्किल है। आज के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना से जुड़...