Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

हाफ़िज़ इमरान ने गरीब व यतीम बच्चों को मुफ्त में खाना व तालीम देने का ज़िम्मेदारी उठाया

28 अक्टूबर 2020 ( गोड्डा ) - झारखंड के गोड्डा ज़िले के 23 वर्षीय हाफ़िज़ इमरान ने एक मिसाल कायम कर दिया है. मध्यम वर्ग में पले बड़े हाफ़िज़ इमरान ने पढ़ाई के दौरान कई कठिनाईयों का सामना किया. मुश्किल हालात के मद्देनज़र ही सोच लिया था की पढ़ाई कर हम भी गरीब व यतीम बच्चों को मुफ्त में खाना व तालीम देने का ज़िम्मेदारी उठायेंगे. आज इस्लामिआ मारिफुल कुरआन नामक इदारा कायम कर अपने सपने को सच कर दिखाया. इस्लामिआ मारिफुल कुरआन हैदराबाद के लंगर हाउस में कायम किया है जहाँ गरीब बच्चों को दीनी व दुनयावी तालीम  देने के साथ रहने सहने का भी व्यवस्था है. इस इदारे में ज्यादातर बच्चे यूपी बिहार झारखंड के है. जहाँ सभी बच्चे कई शिक्षकों के निगरानी में रहते है. जो लोग अपने बच्चों को इस इदारे में भेजना चाहते है वैसे लोग इस नंबर ( 8210250669/8019524209 ) से संपर्क कर सकते है. और वैसे हज़रात जो इस काम में मदद करना चाहते है हाफ़िज़ इमरान से संपर्क कर मदद कर सकते है.