Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

ईद पर विधवाओं के लिए चलायें एसईआरएफ की मुहीम के साथ प्रखर वक्ता व लीडर ख़ालिद ख़लील भी आएं साथ.

ईद के मौके पर समाज की विधवा औरतें भी खुशियाँ मना सकें इसके लिए शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन  ( एसईआरएफ ) द्वार एक मुहीम चलाया गया. महागामा विधानसभा के विभिन्न गांव से एसईआरएफ ग्रुप महागामा मेहरमा बोआरीजोर ठाकुरगंगटी व हनवारा के सदस्यों ने एसईआरएफ के सेंट्रल टीम प्रमुख रिसर्च स्कॉलर इंजीनियर अफ्फ़ान नोमानी को 150 विधवा औरतों की सूची सौंपी. सोशल मीडिया पर चलाई गई मुहीम को समाज के कई लोगों ने सराहना की. ईद पर विधवाओं के लिए चलायें एसईआरएफ की मुहीम के साथ प्रखर वक्ता व लीडर ख़ालिद ख़लील भी आएं साथ और 50 विधवा औरतों के लिए अपनी तरफ से सबई और चीनी का इंतेज़ाम किया. एसईआरएफ टीम ने ख़ालिद ख़लील का शुक्रिया अदा किया. कुल 25 गांव के 25 सदस्यों ने ईद के शुभ अवसर पर 150 विधवा औरतों को कपड़ा सबई चीनी व अन्य खाद्य सामग्री वितरण किया. विधवा औरतों ने नम आँखों से एसईआरएफ सदस्यों को दुआएं दी. सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर एसईआरएफ सदस्यों ने विभिन्न गांव में मुहीम चला कर सूची तैयार किया जिसके परिणामस्वरूप आज उन तमाम विधवा औरतों के चेहरे पर मुस्कान ला कर शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन ने समाज क...