फरवरी 2019 में शाहीन एजुकेशनल एन्ड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित रिसर्च स्कालर इंजीनियर अफ्फान नोमानी की मशहूर किताब " कॉम्प्रिहेंसिव फिजिकल साइंस " दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए पहली पसंद बना हुआ है। बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन तेलंगाना स्टेट द्वारा आयोजित एसएससी के परीक्षा में औसतन 9.8 GPA व साइंस में 10 GPA लाकर सीपएच स्कूल टॉपर बनी तसलीम फातिमा कहती है कि " कॉम्प्रिहेंसिव फिजिकल साइंस किताब की सबसे अच्छी खूबसूरती यह है कि प्रत्येक अध्याय ( chapter ) के कनसेप्ट को डाइग्राम के साथ गहराई से विश्लेषण किया है। इस किताब की सबसे रोचक तथ्य यह है कि सभी कनसेप्ट व एक्टिविटि को अलग अलग कर स्पष्ट रूप से वर्णन ( Explain ) किया है। इस किताब की सबसे बड़ी खुशुसियत यह है कि रट कर पढ़ने के बजाय स्पष्ट एक्टिविटि व सही कनसेप्ट को प्रमुखता से वर्णन किया है जो अन्य पाठ्यपुस्तकों ( Textbook ) से कॉम्प्रिहेंसिव फिजिकल साइंस किताब को अलग करता है". एन आर साइंस सेंटर की टॉपर आयशा ( 9.2 GPA ) कहती है कि " कॉम्प्रिह...